महाराजगंज, दिसम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसआईआर अभियान का आज आखिरी दिन है। गुरूवार को दोपहर 12 बजे तक डिजिटाइज्ड 84.85 फीसदी मतदाताओं में से 73.25 फीसदी की मैपिंग हो गई है। अभी भी 11.58 फीसदी यानी 2 लाख 30 हजार 635 मतदाता नो मैपिंग में है। आज मैपिंग में चूकने से निर्वाचन कार्यालय से नोटिस मिलना तय है। जिन मतदाताओं की अभी तक मैपिंग नहीं हो पाई है, वह बीएलओ से सम्पर्क कर 2003 की मतदाता सूची से अपना सेल्फ या वंशावली के आधार पर प्रोजनी मैपिंग करा लें। इसके साथ ही एएसडी सूची को भी देख लें कि कहीं आपका नाम उसमें तो नही है। अगर किसी पात्र मतदाता का चूकवश एएसडी सूची में नाम चला गया है तो वह बीएलओ से सम्पर्क कर सुधार करा लें। आज चूकने के बाद मतदाता सूची में बने रहने के लिए कार्यालय की भागदौड़ करनी पड़ सकती है। जिले में 19 लाख 92 हजार 45...