नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- सुप्रीम कोर्ट ने केरल, उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों में एसआईआर के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली नई याचिकाओं पर सुनवाई के लिए शुक्रवार को सहमति जताई। अदालत ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है। जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस एस.वी.एन. भट्टी और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न आधार पर एसआईआर की कवायद को चुनौती देने वाली सभी नई याचिकाओं पर निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा है। केरल के एक याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव भी होने हैं और इसलिए, इस मामले में तत्काल विचार की जरूरत है। पीठ ने निर्देश दिया कि केरल में एसआईआर को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 26 नवंबर को सुनवाई करेंगे। इसके अलावा दूसरे राज्यों की याचिका...