वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान सफल बनाने के लिए शुक्रवार को शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्रों पर बैठक हुई। इसमें भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बागेश्वरी मंडल के जगतगंज शक्ति केंद्र और राजर्षि मंडल के नारायणपुर शक्ति केंद्र पर कई बूथों के बीएलए-2 और बूथ अध्यक्षों से आह्वान किया कि 4 दिसम्बर तक सभी कार्य स्थगित कर केवल एसआईआर अभियान में पूरी ताकत से जुट जाएं। उन्होंने कहा एसआईआर केवल मतदाता सूची का कार्य नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है। मुख्य अतिथि वाराणसी महानगर के प्रभारी और एमएलसी अरुण पाठक ने इसे लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक आवश्यक कदम बताया। बैठक में चंद्रशेखर उपाध्याय, जगदीश त्रिपाठी, मधुकर चित्र...