झांसी, नवम्बर 27 -- एक तरफ जहां कई बीएलओ एसआईआर के काम को लेकर परेशान अब भी दिख रहे है तो वहीं कुछ ऐसे बीएलओ भी है जो आखिरी तारीख से पहले ही अपना सौ फीसदी काम पूरा करके फुरसत हो चुके है। इन्हें डीएम ने बुलाकर सम्मानित किया। विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अपने बूथ के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र को शत प्रतिशत वितरित,एकत्रित एवं डिजिटाइज करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष बीएलओ को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में चारों विधानसभा में 27 नवंबर को शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ 225- गरौठा विधानसभा के मतदेय स्थल संख्या -312 के बूथ लेविल अधिकारी कल्याण, अनुदेशक शिक्षा विभाग के बीएलओ...