लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसआईआर को देश का सबसे बड़ा चुनावी घोटाला बताया। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में एसआईआर के नाम पर 17 बीएलओ की जान जा चुकी है। 563 लोगों को नोटिस भेजे जा चुके हैं और 181 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नौकरी खत्म कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हजारों परिवार भय और उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब चुनाव डेढ़ साल बाद होने हैं तो सरकार को एक ही महीने में पूरा एसआईआर क्यों चाहिए? यह चुनाव सुधार है या विपक्ष और वंचित समाज को वोटर लिस्ट से साफ करने की सुनियोजित साजिश? संजय सिंह ने कहा कि बेरोजगारी, पेपर लीक, सामाजिक न्याय पर सरकार जानबूझकर चुप है और नकली मुद्दों के जरिए जनता को ...