संभल, दिसम्बर 8 -- एसआईआर सर्वे को लेकर बीएलओ तनावग्रस्त होते जा रहे हैं। शनिवार की रात एक बीएलओ ने एसआईआर फॉर्म में गलती होने पर पत्नी की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद पत्नी रविवार की सुबह कोतवाली पहुंच गई। एसआईआर फार्म को लेकर बीएलओ पर दबाब बना हुआ है। जैसे-जैसे किसी नजदीक आती जा रही है । वैसे-वैसे वह तनाव ग्रस्त होते जा रहे हैं। जिसके चलते वह कहीं आत्महत्या कर रहे हैं, तो कहीं डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं । कहीं तो नौकरी छोड़ने की बात कह रहे हैं । शनिवार की रात नगर के एक मोहल्ले में भी यह ही देखने को मिला। एक बीएलओ ने कार्य जल्दी निपटा सके इसके लिए उसने अपनी पत्नी से फार्म भरवाना शुरू कराए। इस दौरान फॉर्म में गलती होने पर बीएलओ ने पत्नी को पीट दिया। पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और रविवार को परिजनों के साथ पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर द...