कुशीनगर, नवम्बर 23 -- कुशीनगर। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंच विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से फॉर्म जमा होने की स्थिति व ऑनलाइन प्रविष्टियों की प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शनिवार को पडरौना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दमवतीया में पहुंचे डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने निरीक्षण में 920 वोटर में 25 फॉर्म जमा पाया। धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और बीएलओ को फटकार लगाते हुए तेजी लाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कसया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर बुजुर्ग में 1280 वोटर के सापेक्ष फॉर्म जमा 700 व ऑनलाइन प्रविष्टियां 250 की पाई गई। डीएम ने इसे संतोषजनक बताया पर शेष परिवारों तक पहुंच बनाने के लिये त्वरित अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ...