मैनपुरी, नवम्बर 29 -- एसआईआर कार्य को तेज गति से पूर्ण कराने के उद्देश्य से विधायक तेजप्रताप सिंह यादव ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें व फॉर्म भरवाने में मदद करें। शनिवार को विधायक तेजप्रताप यादव ग्राम गढ़िया, अहलादपुर, नगला सेवाराम में पहुंचे। जहां पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति का नाम एसआईआर सूची से बाहर रह गया, तो वह मतदान के अधिकार से वंचित रह सकता है। गांव-गांव जाकर लोगों से पूछताछ करें और अगर उनका फॉर्म नहीं भरपाया है तो भरवाएं और फॉर्म भरवाने में बीएलओ का सहयोग करें। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...