महाराजगंज, नवम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में एसआईआर अभियान को गति देने के लिए पंचायत स्तर पर एक नई पहल शुरू की गई है। डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने सभी ग्राम प्रधानों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि गांवों में डुग्गी पिटवाकर लोगों को एसआईआर फॉर्म भरने के लिए जागरूक करें। इसके तहत प्रत्येक ग्राम प्रधान को यह सुनिश्चित करना होगा कि गांव का कोई भी व्यक्ति प्रक्रिया से अछूता न रह जाए और सही व अद्यतन जानकारी समय पर प्राप्त हो सके। जिले में एसआईआर के डाटा डिजिटलाइज्ड में जिला मंडल में नंबर वन है। सोमवार दोपहर 12 बजे तक जनपद में 25.71 फीसदी, गोरखपुर में 20.98 फीसदी, कुशीनगर में 21.25 फीसदी व देवरिया में 21.79 फीसदी डाटा डिजिटाइज्ड हो चुका है। पूरे गोरखपुर मंडल में 21.99 फीसदी आकड़ा है, वहीं महराजगंज 25.71 फीसदी डाटा डिजिटाइज्ड के सा...