शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। नगर की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने सोमवार की दोपहर एक बैठक की। व्यापारी बैठक में जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ ने एसआईआर फॉर्म भरने में बीएलओ को सहयोग देने की अपील की। दुआ ने कहा कि यह चुनाव आयोग का महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे सफल बनाने के लिए व्यापारी और पदाधिकारी जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि फॉर्म भरवाने से भविष्य में होने वाली असुविधाओं से बचा जा सकेगा। नगर कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने भी व्यापारियों से इसमें सक्रिय भागीदारी की बात कही। नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 20 कर्मचारियों तक वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए लेबर ऑफिस रजिस्ट्रेशन अनिवार्य न किए जाने से व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। बैठक में मौजूद लेबर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने सभी सदस्यों को श्रम स...