प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, महिला व्यापार मंडल व युवा व्यापार मंडल की संयुक्त बैठक बुधवार को बड़ी स्टेशन लीडर रोड पर मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केसरवानी ने मुख्य चुनाव आयुक्त और जिलाधिकारी मनीष वर्मा से एसआईआर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एक माह बढ़ाने की मांग की। उन्होंने बताया कि अब तक केवल 60 प्रतिशत फॉर्म ही भरे जा सके हैं, जबकि बीएलओ लगातार मेहनत कर रहे हैं, पर पूरी प्रक्रिया समय ले रही है। जिलाध्यक्ष ने प्रयागराज के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे बीएलओ का सहयोग करें और जल्द अपना एसआईआर फॉर्म भरकर अपने मतों को सुरक्षित करें। बैठक का संचालन कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष उज्ज्वल सचदेवा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...