शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- मोहल्ला बाडूजई निवासी जीशान शनिवार को बीएलओ द्वारा एसआईआर फॉर्म न दिए जाने से नाराज होकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया। उसका आरोप था कि मोहल्ले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जो बीएलओ का काम देख रही है, कई बार मांगने के बावजूद उसे फॉर्म नहीं दे रही और आवास पर आने की बात कह रही है। जीशान ने पहले तहसील में शिकायत की, लेकिन समाधान न मिलने पर वह सीधे डीएम के चैंबर में घुसने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान उसकी कलेक्ट्रेट कर्मी से बहस हो गई और वह काफी देर तक हो-हल्ला करता रहा। सूचना पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने उसे समझाकर शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...