मेरठ, दिसम्बर 7 -- सरधना। एसआईआर फॉर्म की ऑनलाइन फीडिंग न होने से लोगों में रोष है। सरधना के बूथ संख्या 62-63 में सौ से अधिक मतदाताओं के फार्म भरने के बाद भी ऑनलाइन फीड नहीं हुए। लोगों ने तहसील पहुंचकर अपने फॉर्म तलाशे तो वे कागजों के ढेर में पड़े मिले। ये नजारा देख लोग भड़क गए। उन्होंने तुरंत नायब तहसीलदार से मिलकर इसका विरोध जताया। नायब तहसीलदार भी उनकी समस्या का हल नहीं कर पाए। जिसके चलते लोगों ने इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलने की बात कही है। बता दें, कि सरधना में एसआईआर का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। कहीं कार्य सही हो रहा है तो कहीं खामियां भी मिल रही है। फार्म भरने के बाद भी ऑनलाइन फीडिंग न होने की शिकायतें भी मिल रही हैं। ऐसा ही एक मामला सरधना के बूथ संख्या 62-63 पर सामने आया है। जिसमें 103 मतदाताओं के फार्म भरने के बाद...