हरदोई, नवम्बर 28 -- मल्लावां। नगर में एसआईआर फॉर्म भरने का कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन कई घरों तक फॉर्म न पहुंचने से लोग परेशान हैं। अधिकांश लोगों को बताया जा रहा है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में डिलीट दिख रहा है। इसी कारण फॉर्म घर पर नहीं पहुंचा। प्रदीप कुमार की पत्नी, रामू की पत्नी और जमील के भाई का नाम भी सूची में नहीं है। इससे वे सभी बेहद परेशान हैं। लोगों का कहना है कि एक ही परिवार के पांच सदस्यों में चार के फॉर्म आ जाते हैं और एक का नहीं आता। इससे वे चिंतित हो जाते हैं। कई लोग एक-दूसरे से जानकारी लेकर कारण पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उनका नाम या फॉर्म क्यों नहीं आया। वार्ड नंबर 19 के बूथ संख्या 240 के निवासी गंगाराम का फॉर्म नहीं पहुंचा। वोटर लिस्ट में उनके नाम के आगे डिलीट लिखा हुआ है, जबकि उनका कहना है कि हाल ही में हुए च...