बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा तहसील सभागार में एसआईआर फॉर्म ऑनलाइन करने की रात-दिन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के साथ एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी डटे हैं। तहसीलदार राजीव यादव ने बताया कि फार्म फीडिंग के लिए दिन में सरकारी कर्मचारी सहित 20 व्यक्ति प्राइवेट तौर पर लगाए गए हैं। रात में भी लगभग एक सैकड़ा कर्मचारियों की एसआईआर फॉर्म ऑनलाइन करने की ड्यूटी लगी हैं। कोई त्रुटि न हो इस दिशा में उप जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी की देखरेख में कार्य हो रहा है। नायब तहसीलदार शिवम मौर्य सतत निगरानी कर रहे हैं। वहीं इस कार्य में लगे बीएलओ, सुपरवाइजर सहित अन्य ने बताया कि मतदाता सूची में आधार नंबर, मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कई बार फार्म जमा हुए लेकिन इतना तनाव और दबाव नहीं था। सदर तहसील में एसडीएम नमन मेहता व तहसीलदार विकास पांड...