इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- फोटो-7 तहसील सभागार में बीएलओ से बातचीत करते डीएम शुभ्रांत शुक्ला। जसवंतनगर, संवाददाता। डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने बुधवार को तहसील परिसर में चल रहे एसआईआर फीडिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से फीडिंग की मौजूदा प्रगति का विस्तृत ब्यौरा लिया और निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने बीएलओ द्वारा भरे गए प्रपत्रों और अब तक अपलोड किए गए दस्तावेजों का मिलान कराया तथा पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़े इस महत्वपूर्ण दायित्व में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि गलत या अपूर्ण फीडिंग पूरे चुनावी तंत्र को प्रभावित कर सकती है, इसल...