चंदौली, दिसम्बर 9 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। सदर खंड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश प्रसाद ने सवैया महलवार, परासी खुर्द, कांटा, सुदाव और एलहीं गांवों का दौरा कर एसआईआर फीडिंग के प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और संबंधित बीएलओ एवं फील्ड टीमों की ओर से किए जा रहे कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जतायी। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी फीडिंग कम है। वहां संबंधित बीएलओ तत्काल टीम बनाकर तेज गति से काम पूरा करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने ने कहा कि फीडिंग से संबंधित सभी तकनीकी बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। एसआईआर फीडिंग को अगले दो दिनों के भीतर हर हाल में पूरा करना अनिवार्य है। यदि किसी गांव में आवश्यक डेटा या दस्तावेजो...