गंगापार, नवम्बर 20 -- मेजा विधानसभा के अनेक गांव में बीएलओ घर घर जाकर एसआईआर फार्म (गणना प्रपत्र)वितरित कर रहे हैं। जिसमे 2003 की मतदाता सूची से मिलान करते हुए एसआईआर फार्म (गणना प्रपत्र) भरा जाएगा। रामनगर के बीएलओ त्रियुगी नारायण,शशि देवी,मीना कुशवाहा,सावित्री देवी,अरुण,राजकुमारी,विजयलक्ष्मी तथा उर्मिला सहित अनेक ने बताया कि यदि 2003 की मतदाता सूची में किसी मतदाता का नाम नही है तो उसके माता पिता की 2003 की वोटर लिस्ट से डिटेल भरा जाएगा। बीएलओ द्वारा एसआईआर फार्म (गणना प्रपत्र) दिए जाने पर मतदाता को फार्म भरकर पुनः बीएलओ को देना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...