मेरठ, नवम्बर 20 -- सरधना। मोहल्ला खेवान के लोगों ने एसआईआर फार्म वितरण में बीएलओ द्वारा लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर फार्म भरने की तिथि 4 नवंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन मोहल्ले में आज तक फार्म नहीं बांटे गए। आजाद समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ. सोहनवीर सिंह ने बताया कि बीएलओ से कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। उन्होंने अधिकारियों से इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में हनीफ राणा, डॉ. सोहनवीर, सोहनपाल, मोनू, जफर खान, विपिन कंसल, सरफराज, रिजवान खान, संजय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...