कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- मंझनपुर, संवाददाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए अफसरों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीएलओ के सहयोग के लिए ऐन वक्त ग्राम पंचायत व नगर पंचायत के कर्मचारियों को भी लगा दिया गया। एसडीएम मंझनपुर ने मतदाताओं से आह्वान किया है कि वह फार्म भरकर बीएलओ को वापस करें। फार्म वापस न करने वालों का नाम मतदाता सूची से कट जाएगा। एसआईआर का कार्य पूर्ण करने के लिए मंझनपुर एसडीएम एसपी वर्मा ने मातहतों पर शिकंजा कस दिया है। वह लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। साथ ही भ्रमण करके लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। एसआईआर के कार्य में तेजी लाने के लिए एसडीएम ने ग्राम पंचायतों व नगर पंचायतों के कर्मचारियों को बीएलओ के साथ लगा दिया है। एसडीएम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि चार दिसंबर तक शत-प्रतिशत एसआईआर फार्म भर जाएं और उनकी डाटा फीडिंग भी हो जाए।...