मऊ, नवम्बर 23 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के धनौली रामपुर के चांदपुर में सपा ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा के आवास पर आयोजित बैठक में एसआईआर फार्म भरवाए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने अभियान में लोगों का सहयोग करते हुए फार्म भरवाए जाने को कहा। विधानसभा विपक्ष नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि पार्टी के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी व कार्यकर्ता बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराए गए एसआईआर फार्म को भली भांति ध्यान से पढ़ कर भरें। कही भी किसी तरह की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के वोट नहीं बने हैं उनका व्यौरा भी सही तरीके से भरें, ताकि फार्म निरस्त न हो सके। वहीं वर्ष 2003 के पुराने वोटर भी अपनी डिटेल सही तरीके से भरें। वहीं विधानसभा प्रत्याशी...