अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसआईआर फार्म शत-प्रतिशत जल्द से जल्द भरवाने पर बीएलओ नुमाइश में सर्कस, झूले, आइसक्रीम, टिक्की के फ्री पास दिए जाएंगे। इतना ही नहीं बीएलओ इलेक्ट्रोनिक केतली सहित अन्य कई उपहार दिए जा रहे हैं। प्रशासन ने एसआईआर फार्म जल्द से जल्द भरवाने के लिए इस तरह के ऑफर निकाले हैं। एसआईआर फार्म भरे जाने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है। चार दिसंबर को शत-प्रतिशत मतदाताओं का डाटा अपलोड किया जाना है। बुधवार तक जिलेभर में एसआईआर की प्रगति 50 प्रतिशत तक नहीं हो सकी है। ऐसे में प्रशासन ने शत-प्रतिशत कार्य जल्द से जल्द पूरे जाने के लिए ऑफर दिए जाने की घोषणा की है। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा से पहले 50-50 बीएलओ को उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। जनवरी-2026 में लगने वाले नुमाइश में ऐसे बीएलओ...