नोएडा, दिसम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। मतदाता सूची को लेकर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई के सूरजपुर मंडल द्वारा पैरामाउंट सोसाइटी में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर घर-घर जाकर एसआईआर फार्म भरवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है,जिसमें फर्जी मतदाताओं व घुसपैठियों की पहचान हो सकेगी। उन्होंने कहा कि वास्तविक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए, इसके लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे प्रत्येक बूथ पर घर-घर जाकर एसआईआर फार्म भरवाने के लिए संपर्क करें। इस मौके पर विजय भाटी, धर्मेंद्र कोरी, इन्द्र नागर, वीरेंद्र भाटी, गुरुदेव भाटी...