गंगापार, नवम्बर 17 -- विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर फार्म भरने में हो रही दुश्वारियों को देखते हुए नगर पंचायत मऊआइमा के मोहल्ला महतवाना में शिविर लगवा कर बचे हुए लोगों को उनका फार्म वितरित कराया और फार्म भरवाने में सहयोग भी किया गया। अनेकों मतदाताओं का आरोप था कि उनका नाम 2003 के मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद 2025 के मतदाता सूची में नाम नहीं है। जब कि वह हमेशा से मतदान करते चले आ रहे हैं। एसआईआर शिविर में बीएलओ राम बाबू, सुनीता यादव, उर्मिला देवी और सहयोगी तथा समाज सेवी नावेद अहमद, हस्सान रूफी, आतिफ समी, मोहम्मद अल्तमश, मोहम्मद युसुफ,जोहेब अख्तर, मोहम्मद वलीद,अबू मंशा शिविर में न आने फार्म न भरने वालों के घर जाकर शिविर में बुलाकर एसआईआर फार्म भरवाया और मतदाताओं को समझाया कि यदि आप फार्म नहीं भरेंगें तो मतदाता सूची से नाम कट जाएगा। सभासद...