शामली, नवम्बर 25 -- कैराना एवं थानाभवन विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के एसआईआर कोर्डिनेटर ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि एसआईआर फार्म भरने में लोगों को काफी दिक्कते आ रही है। इस प्रक्रिया को जिला प्रशासन सरल करे और बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कराये। जिससे महिलाओं, बुर्जुगों और अन्य लोगों को परेशानी न हो। मंगलवार को शहर के विश्वकर्मानगर स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के कैराना एवं थानाभवन विधानसभा एसआईआर कोर्डिनेटर ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा लागू की जा रही एसआईआर प्रक्रिया जटिल, पक्षपाती तथा आम जनता के लिए चिंता का विषय बन गई है। एसआईआर फार्म भरने में लोगों को परेशानी हो रही है। खासतौर पर जो लोग गांव छोडकर शहरों में आकर बस गए है उनको अपनी पुरानी वोटर लिस्ट में नाम नही मिल पा ...