मऊ, नवम्बर 24 -- मऊ, संवाददाता। समाजवादी पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को घोसी लोकसभा के सपा सांसद राजीव राय के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला। सांसद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने एसआईआर कार्य की कमियों और मतदाताओं को फार्म भरने में हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए खामियों की शिकायत साक्ष्य के साथ प्रस्तुत किया। सांसद ने चेताया कि एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में गड़बड़ किया गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आरपार का आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। डीएम को पत्रक सौंपने के बाद घोसी लोकसभा के सपा सांसद राजीव राय ने बताया कि पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव में जो नंगा नाच चुनाव आयोग की देखरेख और संरक्षण में किया गया है, उसे उत्तर प्रदेश में किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा। सांसद ने ब...