देवरिया, दिसम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसआईआर फार्म अधूरा भरने को लेकर मोबाइल पर पूछताछ करने पर मतदाता द्वारा बीएलओ को अपशब्द बोलने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में बीएलओ ने सदर कोतवाली में धमकी, दलित उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। शहर के भीखमपुर रोड के रहने वाली सुनीता देवी राम गुलाम टोला पूर्वी के बूथ संख्या 201 की बीएलओ हैं, उन्होंने मतदाता राकेश सिंह पुत्र अनिल सिंह से एसआईआर फार्म अधूरा भरने को लेकर मोबाइल पर जानकारी चाही। जिस पर राकेश सिंह ने महिला बीएलओ को न केवल अपशब्द, जाति सूचक शब्द बोला गया, बल्कि जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...