हापुड़, नवम्बर 21 -- विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की शुरुआत चार नवंबर से हो चुकी है। चार दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र देते हुए उनको जमा भी कराएंगे। गणना प्रपत्र भरने में कोई गलती न हो, इसके लिए कॉलेजों में चुनाव पाठशाला आयोजित होंगी जिसमें युवाओं को इस संबंध जानकारी दी जाएगी। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन नौ दिसंबर को किया जाएगा। सात फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है। फिलहाल बीएलओ घर-घर पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरित करने का काम कर रहे हैं। चार दिसंबर तक यह गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पा...