सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- ककरहवा (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर ब्लॉक क्षेत्र के मधुबेनिया गांव के कंपोजिट विद्यालय में बतौर अनुदेशक तैनात बीएलओ महदेइया गांव में ड्यूटी के दौरान शनिवार को बेहोश हो गया। आनन-फानन उसे बर्डपुर सीएचसी पर भर्ती कराया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बीईओ रामू प्रसाद ने बताया कि अनुदेशक संजय कुमार महदेइया गांव में बीएलओ की ड्यूटी कर रहे थे। वह ग्रामीणों के बीच बैठकर एसआईआर फार्म भर रहे थे। इस दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें उल्टी होने लगी। बीएलओ की तबीयत बिगड़ती देख स्थानीय ग्रामीणों ने बीएलओ को सीएचसी बर्डपुर में भर्ती कराया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। चिकित्सकीय निगरानी में इलाज चल रहा है। हालत में सुधार बताया जा रहा है। बर्डपुर सीएचसी अधीक्षक...