उरई, नवम्बर 26 -- उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रों में संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता सूची को अद्यतन व शुद्ध करने के लिए बीएलओ द्वारा घर-घर वितरण किए जा रहे फार्म समय पर जमा कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएलओ द्वारा प्रदान किए गए प्रपत्र यदि निर्धारित समयसीमा में जमा नहीं किए जाते हैं, तो योग्य नागरिक मतदाता का नाम ड्राप्ट सूची में नहीं होगा, जिसके लिए स्वयं मतदाता ही जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने आम लोगों से समय से अपने फार्म जमा करने की अपील की है जिससे सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जा सके और कोई भी व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए। डीएम ने यह भी कहा कि निर्...