उरई, दिसम्बर 20 -- उरई। कमिश्नर विमल कुमार दुबे ने जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ सदर तहसील पहुंचकर बूथ लेवल अधिकारियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत चल रहे फार्म डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्मिकों से जानकारी प्राप्त की। मंडलायुक्त ने कहा कि वर्तमान में बीएलओ द्वारा पेंडिंग फार्मों का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में तत्काल तेजी लाई जाए और निर्धारित समयसीमा के भीतर शत-प्रतिशत फार्म डिजिटाइजेशन, मैपिंग एवं अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीएलओ को आवश्यक तकनीक...