कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर देहात। रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के एसआईआर फॉर्म को जमा करने को लेकर बीएलओ बने कर्मचारियों को पसीना छूट रहे हैं। कर्मचारियों पर फॉर्म जमा करने का दबाव अधिकारी बनाए हुए हैं। वहीं लोग फार्म भरने के साथ ही उसमें अभिलेख लगाने में सुस्ती दिखा रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट ठीक करने के लिए एसआईआर कराई जा रही है। वार्डों में लगे बूथ लेवल अधिकारियों ने वोटर लिस्ट के अनुसार एसआईआर फॉर्म को वितरित कर दिया था। अब उन फार्मो को जमा करने के लिए बूथ लेवल के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। परगना मजिस्ट्रेट डेरापुर सुरभि शर्मा स्वयं बूथ पर जाकर जमा कराए गए फार्मो की जानकारी कर रही है। जूनियर हाई स्कूल झीझक परिसर में सुपरवाइजर कमल किशोर सिंह स्वयं गणना फॉर्म की जांच कर रहे हैं। कमल किशोर ने बताया कि पूरे प्रदेश भर मे...