हापुड़, नवम्बर 29 -- विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजऱ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को तेज करते हुए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब बीएलओ के साथ कोटेदार (राशन डीलर) भी घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म भरवाकर जमा करेंगे। इससे बीएलओ पर बढ़ते कार्यभार को कम करने में मदद मिलेगी और अभियान की गति भी बढ़ेगी। एसडीएम श्रीराम सिंह ने गुरुवार को आपूर्ति निरीक्षक और कोटेदारों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सौ प्रतिशत एसआईआर फॉर्म भरवाकर निर्धारित समय के भीतर जमा कराएं। उन्होंने कहा कि कोटेदारों के संपर्क में आमतौर पर अधिकतर परिवार रहते हैं, ऐसे में उनसे जुडकऱ फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया तेज और प्रभावी होगी। एसडीएम ने बताया कि बीएलओ द्वारा मतदाता संशोधन और नए पंजीकरण के फॉर्म बांट...