मेरठ, नवम्बर 27 -- मवाना। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को मवाना तहसील पहुंचे एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह ने एसआईआर फार्म प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए लापरवाही पाए जाने पर कई बीएलओ को कड़ी फटकार लगाई। अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि कार्य में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुरुवार को मवाना तहसील में एसआईआर फार्म प्रक्रिया की प्रगति का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम प्रशासन ने मौके पर मौजूद बीएलओ और लेखपालों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कुछ बीएलओ द्वारा कार्य में ढिलाई पाए जाने पर एडीएम ने नाराजगी जताते हुए उन्हें सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार बैठकें कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दे रहे हैं, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी समय पर और जिम्मेदारी के साथ कार्य पूर्ण करे...