चंदौली, दिसम्बर 3 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। एसआईआर फ़ॉर्म भरने को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही राजनीतिक दल भी सक्रिय है। इस क्रम में बुधवार को समाजवादी पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को फ़ॉर्म भरने के महत्व के बारे में समझा रहे हैं। उनका कहना है कि यह प्रक्रिया संगठन की मजबूती, मतदाताओं की सही पहचान और बूथ स्तर पर प्रभावी रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाती है। अभियान की शुरुआत महिला मोर्चा ने सक्रिय रूप से की है। समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश सचिव प्रतिभा सिंह सूर्या ने कहा कि एसआईआर फ़ॉर्म केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता तक पार्टी की पहुँच बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बताया कि महिला कार्यकर्ताओं ने मोहल्लों, गांवों और शहरी क्षेत्रों में...