बांदा, नवम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने पार्टी कार्यालय में एसआईआर के संबंध में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा पर्याप्त नहीं है। ग्रामीण अंचल में ऐसे अनेक गांव है जहां के मतदाता जागरूक नहीं है। शहरी व कस्बा क्षेत्र में गांवों के शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी को लगा दिया गया है। वह बीएलओ यहां के भौगोलिक स्थिति से परिचित नहीं है। ऐसे में वह मतदाता के घर नहीं पहुंच पा रहे। प्रशासन इस बात के दावे कर रहा है कि 99 प्रतिशत एसआईआर प्रपत्र घर-घर दिए जा चुके हैं। मांग की है कि प्रपत्र भरवाए जाने की समय सीमा कम से कम तीन माह होनी चाहिए। यदि सुधार नहीं होता तो 14 दिसंबर को दिल्ली में पूरे देश से कांग्रेसजन पहुंचेंगे। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया...