मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- जमालपुर। क्षेत्र के डेढ़ौना ग्राम पंचायत भवन पर शुक्रवार को भाजपा मंडल की तरफ से मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)को लेकर बैठक हुई। मुख्य अतिथि व भाजपा के जिला प्रवासी डा.धर्मवीर तिवारी ने कार्यकर्ताओं को बीएलओ से सामंजस्य बैठा कर एसआईआर प्रपत्र प्राथमिकता से भरवाने के साथ ही साथ जमा करवाने का आह्वान किए। उन्होने कहाकि यह अभियान चार नवंबर से चार दिसंबर तक चलेगा। जिन स्त्रियों की शादी 2003 के बाद हुई है उनके माता-पिता का मतदाता पहचान पत्र क्रमांक एवं विधानसभा क्षेत्र का भाग संख्या एवं क्रम संख्या का विवरण भी एसआईआर फार्म में भरा जाएगा। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह एवं संचालन मंडल महामंत्री मनीष सिंह पटेल ने किया। ...