सुल्तानपुर, दिसम्बर 4 -- कुड़वार , संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र के 78 पोलिंग बूथों (बूथ संख्या 155 से 233 तक)पर हो रहे वृहद मतदाता पुनरीक्षण कार्य का 95 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष के लिए खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता दिन रात मेहनत करने में जुटी है। उन्होंने बताया कि 34 पोलिंग बूथों पर फीडिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि 155 पिपरी जुनेद खान, 159 कोटिया अनीशा बानो, 162 मिठनेपुर ज्ञानमती, 163 मिठनेपुर शेष कुमार, पहाड़ौली 164 कुसुम सिंह, 165 बेला पश्चिम ज्ञान प्रकाश तिवारी, 166 बेला पश्चिम नीलम सिंह, 168 बेला पश्चिम सीमा, 169 कोटा पूनम तिवारी,170 कोटा रूपम शर्मा, 171 विनायकपुर उर्मिला देवी, 172 विनायकपुर दीप माला ने अधिकतर फॉर्म डिजिटाइजेशन करा दिया है। शेष जो बचे हैं उन्हें अविलंब कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ह...