आगरा, नवम्बर 18 -- मतदाता सूची के सत्यापन को चल रही एसआईआर प्रक्रिया के ऑनलाइन आवेदन में सीमित रिश्तों के कॉलम मतदाताओं के लिए दिक्कतें उत्पन्न कर रहे हैं। सीमित रिश्तों की वजह से मतदाता सत्यापन कार्य भी प्रभावित हो रहा है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर यह जानकारी देने का प्रयास किया है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज़ गांधी ने बताया है कि बीएलओ द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरते समय सिस्टम केवल चार रिश्तों पिता, माता, दादा और दादी को ही मान्य कर रहा है। जबकि वास्तविकता यह है कि अनेक मतदाताओं के इन चार रिश्तों से 2003 की सूची में मिलान संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता के माता-पिता या दादा-दादी 2003 की वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं हैं, तो सत्यापन रुक जाता है। यह व्यवस्था लाखों लोगों के अधिकार...