गंगापार, नवम्बर 25 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान जनता को हो रही परेशानियों को लेकर कांग्रेस पार्टी गंगापार के जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने गंभीर चिंताएं जताई हैं। उन्होंने कहा कि 4 नवंबर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित एसआईआर फार्म जमा करने की अवधि अत्यंत कम है, जबकि चुनाव आयोग द्वारा मांगे गए दस्तावेज ग्रामीण व अशिक्षित जनता के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं हैं। फार्म की जटिलता और दस्तावेज़ जुटाने की कठिन प्रक्रिया के चलते न तो आम लोग समय पर फार्म भर पा रहे हैं और न ही बीएलओ निर्धारित समय में कार्य पूरा कर पा रहे हैं। दबाव के कारण कई राज्यों में 16 बीएलओ की मौत तक हो चुकी है। कांग्रेस का कहना है कि यह प्रक्रिया जनता को भ्रमित कर मतदाता सूची से नाम कटवाने की सोची-समझी रणनीति है। उन्होंने एसआईआर की अवधि...