कुशीनगर, नवम्बर 24 -- कुशीनगर, निज संवाददाता। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में उन्होंने जनपद के समग्र विकास, प्रशासनिक कार्यप्रणाली, नागरिक सेवाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह व कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे सहित सभी विधायक मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने निर्देश दिया कि एसआईआर में कोई नागरिक छूटे नहीं और न ही कोई घुसपैठिया बचने पाए। उप मुख्यमंत्री ने जनपद में संचालित एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) की प्रगति पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पात्र कोई भी नागरिक सूची से छूटने नहीं पाए और अपात्र/घुसपैठिए किसी भी हाल में सूची म...