बिजनौर, नवम्बर 24 -- बिजनौर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव के आह्वान पर सोमवार को जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। सोमवार को पिछड़ा वर्ग विभाग जिलाध्यक्ष मोहित प्रजापति के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए इसे आमजन के मताधिकार के लिए खतरा बताया। कांग्रेस नेताओं ने राज्य चुनाव आयोग उ.प्र. को संबोधित ज्ञापन डीएम जसजीत कौर को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि विभिन्न राज्यों में लागू की जा रही एसआईआर प्रक्रिया पक्षपातपूर्ण और संदेहास्पद प्रतीत हो रही है। ...