गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहा है। विपक्ष पवित्र प्रक्रिया को समझ नहीं पा रहा है। बूथ पर कब्जा करने वाले और इसे लूटने वाले लोकतंत्र की प्रक्रिया को नहीं समझ सकते हैं। एसआईआर पूरी तरह मतदाता सूची के शुद्धिकरण की प्रक्रिया है। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह के पिता को रेलवे स्टेशन रोड स्थित आवास पर सोमवार की शाम श्रद्धांजलि देने पहुंचे डिप्टी सीएम ने मीडिया से कहा कि विपक्ष एसआईआर का विरोध कर रहा है। वे मतदाता सूची के शुद्धिकरण के प्रयास को समझ नहीं पा रहे हैं। बूथों पर कब्जा करने वाले, फर्जी मतदान करने वालों और घुसपैठियो को मतदाता सूची से बाहर निकालने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एसआईआर का फार्म ज...