मऊ, नवम्बर 24 -- मऊ, संवाददाता। एसआईआर प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर एक तरफ जहां बीएलओ समेत राजस्व विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ फार्म भरवाने की प्रक्रिया में लोगों को नाम ढूढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने विधानसभा निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्त्रम के तहत सोमवार को भी बूथों का स्थलीय निरीक्षण करके जिला निर्देश जारी किया। उच्चाधिकारियों ने बूथ लेवल अधिकारियों बीएलओ से फार्म वितरण, कलेक्शन, बूथ मैपिंग और डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...