लखनऊ, नवम्बर 25 -- समाजवादी पार्टी ने एसआईआर प्रक्रिया को नए सिरे से नियमानुसार कराने के लिए 9 दिसंबर को तय मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि तीन माह के लिए बढ़ाने की मांग की है। सपा ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर एसआईआर की खामियां का जिक्र के आधार पर समय बढ़ाने की मांग की है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया में ऐसे मतदाता का नाम जिनका वर्ष 2003 की मतदाता सूची में है और उनके माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी का नाम है। उन्होंने गणना फॉर्म भरकर बीएलओ को दे दिया है, उसके द्वारा ऐसे मतदाताओं को फर्स्ट ऑप्शन व सेकेंड ऑप्शन में कर बल्कि थर्ड ऑप्शन में सबमिट किया जा रहा है। बता दें कि इस ज्ञापन के माध्यम से ऐसे सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञा...