बिजनौर, दिसम्बर 6 -- भारतीय जनता पार्टी किरतपुर ग्रामीण मंडल की बैठक गुरुवार को ग्राम गोपालपुर में आयोजित की गई। बैठक में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी और उन्हें क्षेत्र में जनजागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान (बॉबी) ने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रक्रिया के दौरान किसी भी व्यक्ति का सही वोट नहीं कटेगा, क्योंकि इसके लिए 2003 की वोटर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है, जिससे मिलान के आधार पर शुद्धिकरण सुनिश्चित किया जाएगा। भूपेंद्र सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे क्षेत्र में तैनात बीएलओ का सहयोग करें और सामान्य मतदाताओं को फार्म भरवाने में ...