बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- प्रशासन ने एसआईआर प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा साउंड सिस्टम के माध्यम से बीएलओ का सहयोग करने तथा समय सीमा में फार्म जमा करने का आह्वान किया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने बताया कि द्वारा पालिका के साउंड सिस्टम से पूरे दिन प्रसारण कराया जा रहा है, कि सरकार द्वारा एसआईआर का कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक घर पर बीएलओ पहुंच रहे हैं। बीएलओ द्वारा फॉर्म भरकर प्रत्येक मतदाता का फोटो चिपकाया जा रहा है, तथा उसके द्वारा जानकारियां लेकर फॉर्म भरा जा रहा है। इस कार्य में प्रत्येक व्यक्ति को जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है। जिससे आगामी चुनाव में वह मतदान कर सके। जिन लोगों का वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम नहीं था, उनके स्थान पर माता या पिता का नाम के आधार पर आगे की कार्रवाई पूर्ण हो जाएगी। उ...