रामपुर, नवम्बर 7 -- तहसील सभागार में गुरूवार को बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित करने के लिए चार सत्र आयोजित किए गए। इसमें विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। उपजिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुए इन चारों प्रशिक्षण सत्रों में मास्टर ट्रेनर मोहम्मद खालिद ने बताया कि नई मतदाता सूची का निर्माण किया जाएगा। सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को परिगणना फार्म उपलब्ध कराएंगे, ताकि वह सभी प्रविष्टियों को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करवा सकें। ट्रेनर ने बीएलओ एप पर जानकारियां अपडेट करने का भी प्रशिक्षण दिया। एसडीएम ने कहा कि पुनरीक्षण के कार्य में बीएलओ या सुपरवाइजर की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह वोरा, रजिस्ट्रार कानूनगो धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...