नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के पास बुधवार को कचरा फेंके जाने वाले स्थल पर बोरे में भरे मतदाता फोटो पहचान पत्र मिले। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पहुंची और बोरा जब्त कर अपने साथ ले गई। मामले की जांच जारी है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर ये पहचान पत्र फेंके। जबकि, भाजपा ने यही आरोप तृणमूल पर लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...