प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 26 -- कुंडा, संवाददाता। एसआईआर के काम में लगाए गए बूथ लेबल अधिकारियों, बीएलओ व अन्य कर्मियों का उत्साह और हौंसला बढ़ाने को तहसील प्रशासन ने उनको कार्य के आधार पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में बुधवार को एसआईआर का कार्य पूर्ण करने वाली प्रथम महिला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मानिकपुर नगर पंचायत के चन्द्रगुप्त इन्टर कॉलेज स्थित बूथ सं.20 की बूथ लेबल अधिकारी सुशीला देवी ने एसआईआर के अपने लक्ष्य को बुधवार को पूर्ण कर लिया। एसआईआर के कार्य में प्रथम स्थान पर आई बीएलओ सुशीला देवी को एसडीएम वाचस्पति सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आईटी एक्सपर्ट जितेन्द्र मिश्रा, बॉबी गुप्ता, राकेश सोनकर, पहाड़ी सोनकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...